Microsoft Office Project Standard एक पॉपुलर प्रैक्टिकल सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से आप कई सारे प्रोजेक्ट और ह्युमन रिसोर्स जानकारी को सुरक्षित और व्यवस्थित रख सकते हैं. यह सॉफ्टवेयर जानकारी किसी प्रोजेक्ट की शुरुआत उसमे प्रयोग में आने वाली स्किल्स के आधार पर करता है. इससे फायदा यह होता है कि आप सीधे उस व्यक्ति को यह काम दे सकते हैं जो इस स्किल्स में निपुण हो. यह प्रोजेक्ट का फॉरकास्ट यानी फायनेंशियल भविष्यवाणी भी बताता है. यानी मैनेजर सभी प्रोजेक्ट पर लग रहे पैसे के हिसाब को भी चेक कर सकते हैं.

यह एक डेमो वर्जन है जो एक निश्चित समय बाद एक्सपायर हो जाएगा.