कोरा असल में ज्ञान का भण्डार है. आपकी किसी भी सवाल का रोचक जवाब मिलेगा. PM की सैलरी से लेकर पाकिस्तान के रक्षा बजट तक, सब कुछ!
Quora दुनिया का सबसे अनोखा सवाल-जवाब प्लेटफॉर्म है. इस पर आप अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं. दरअसल जवाब एक्सपर्ट से लेकर एक्सपीरियंस लोग ही देते हैं. हाल के दिनों में विकिपीडिया से ज्यादा पोपुलर हुई है कोरा. कारण है इसका लाइव प्लेटफॉर्म होना. इस पर हाई-क्वालिटी जानकारी मिलती है. वो भी फ्री! तो कम शब्दों में यह एक नॉलेज यानी जानकारी शेयर करने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.
आप अपने पसंद का टॉपिक या सवाल भी फॉलो कर सकते हैं. और अगर किसी दूसरे के सवाल का जवाब आता है तो दे भी सकते हैं.