Microsoft Word 2013 दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ऑफिस सॉफ्टवेयर है. इसका 2013 वर्जन कई मामलों में खास है. पिछले वर्जन में वैसे कोई समस्या नही थी पर इस वर्जन में पूरे इंटरफेस को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है. कुछ नए फीचर्स भी हैं जो पुराने वर्जन में नही थे. इसका Reading Mode काफी फेमस भी हुआ था. टेबल के कंटेंट को जूम-इन भी किया जा सकता है. यह सॉफ्टवेयर सेटअप एक ट्रायल वर्जन है जो मात्र एक महीने ही चलेगा. उसके बाद आपको एक पेड वर्जन डाउनलोड करना होगा.
यह भी पढ़ें
Word 2013 free download
Microsoft word 2013 free download - सर्वश्रेष्ठ जवाब