ज्योतिष या Astrology भारत की पुराने विज्ञान मे से एक है. ग्रहों की सहायता से किसी के भविष्य के बारे मे सही बात बताई जा सकती है. पर इस विद्या को सीखना काफी मुश्किल है. अगर सही तरीके से पढ़ाई और एक्सरसाइज किया जाय तो तो कुंडली पढ़ना भी सीखा जा सकता है. दरअसल कुंडली आपकी पैदा होने के समय एवं स्थान के आधार पर बनती है. बाड़ी मे ज्योतिषी इसी कुंडली को पढ़कर भविष्य के बारे मे बताते हैं. इस Android ऐप के माध्यम से ही आप कुंडली पढ़ना सीख सकते हैं.