Trivago ऐप के माध्यम से आप होटेल बुक कर सकते हैं. यानि अगर कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रिवागो ऐप के माध्यम से रहने के लिए होटेल बुक कर सकते हैं. यह एक एग्रीगेटर है. जब आप किसी दिन के लिए किसी शहर मे होटेल सर्च करते हैं तो यह इन्टरनेट पर उपस्थित सभी होटेल बुकिंग साइट से उस होटेल विशेष का किराया आपको दिखाता है.
इससे आप सबसे कम कीमत पर होटेल बुक कर पाते हैं. यह ऐप बहुत जल्द इंटरनेट पर वायरल हो गया है. कारण इसका फीचर नही बल्कि इसके विज्ञापन मे आने वाले अभिनव का किरदार है. उनको मेट्रो शहरों मे रहने वाला हर टीवी देखने वाला अब जानने लगा है.
यह भी पढ़ें
Trivago app
Best booking app for hotels - सर्वश्रेष्ठ जवाब
त्रिवागो - सर्वश्रेष्ठ जवाब
वैकल्पिक स्पेलिंग:
trivago – Compare Hotels & Save Money on Bookings