यह ऐप पहले Nike+ Running के नाम से जाना जाता था. अब Nike+ Run Club नाम से जाना जाता है. इसको रनर के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें कोचिंग क्लास भी हैं. धावकों को हर दिन के हिसाब ट्रेनिंग दी जाती है. एक वर्चुअल क्लासरुम जैसा है सब कुछ. ट्रैकिंग टूल, रफ़्तार, गति, दूरी के हिसाब से आंकड़े भी तैयार किए जाते हैं. आप अपने फिटनेस लेवल और गोल के हिसाब से ट्रेनिंग प्लान कर सकते हैं. इसकी सहायता से आप उस कम्यूनिटी से सीधे जुड़ सकते हैं जहां जानकारी शेयर की जाती है. सवाल किए जा सकते हैं. रेसिंग से जुड़े. फिटनेस से संबंधित.
Nike+ रनिंग क्लब एप्पल की वाच के साथ भी कम्पेटिबल है.