Temple Run भारत में काफी चर्चित रह चुका मोबाइल फोन गेम टेम्पल रन अब आप यहाँ पर डाउनलोड कर सकते हैं. यह गेम एक मंदिर के आस-आस डिजाइन किया गया है. आपका प्लेयर मंदिर से एक श्रापित मूर्ति लेकर बहार निकलता है और यही से शुरु होता है टेम्पल रन. इस रास्ते पर आपको कई सारे दानव, राक्षस बन्दर आदि मिलेंगे जो आपजो भागने से रोकेंगे.