Typing Master Typing Test सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप अंग्रेजी भाषा की टाइपिंग की प्रैक्टिस कर सकते हैं. यानी इसके साथ आपको टाइपराइटर क्लास जाने की जरुरत नही है. इस प्रोग्राम के माध्यम से आपकी टाइपिंग स्पीड दोगुनी होने मी टाइम नही लगता. इसमें आपके बैक-स्पेस करने, गलत लिखने का भी परिणाम आता है. हर लेवल के बाद इसमें कठिन शब्द बढते जाते है.
अभ्यासमाला के सहायता से आपको सही तरीके से टाइप करने के साथ-साथ आपकी कार्यकुशलता पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है.
यह भी पढ़ें
टाइपिंग मास्टर अप्प
कंप्यूटर टाइपिंग मास्टर - सर्वश्रेष्ठ जवाब
Typing test software for computer free download - सर्वश्रेष्ठ जवाब