Cam Scanner Android के लिए

संपादक:
वर्जन:
1.0
Cam Scanner Android के लिए
Android - अंग्रेजी

Cam Scanner अब कुछ भी स्कैन करके पेनड्राइव या कंप्यूटर में सेव करना है तो आपको स्कैनर डिवाइस का झंझट लेने की जरूरत नहीं है. आ गया है कैम स्कैनर ऐप. जैसा कि नाम से जाहिर है, आपको बस आपके मोबाइल फोन के कैमरे से डॉक्यूमेंट की फोटो क्लिक करनी है. इसके बाद सारा काम कैम स्कैन करेगा. इसकी पॉपुलरिटी का अंदाजा इस बार से लगाया जा सकता है कि हर दिन 50 हजार लोग इस ऐप पर रजिस्टर करते हैं. यही नहीं, मशहूर टाइम मैगजीन ने 2013 में इसको दुनिया के 50 शानदार ऐप की लिस्ट में जगह दी थी. व्हाइटबोर्ड की बहस हो या कोई बिल/रिसीट. सर्टिफिकेट हो या मार्कशीट, अगर आपका मकसद किसी डॉक्यूमेंट को सेव करना है तो ये वो काम कर सकता है.

इसकी सेटिंग्स में कई ऑप्शन हैं जिनके माध्यम से आप क्रॉपिंग को ठीक कर सकते हैं. यदि तस्वीर तिरछी है तो यह उसको फ्लैट कर देता है. यही नहीं, इसमें ब्राईटनेस, कलर क्वालिटी मैनेज करने के ऑप्शन है जो क्लिक की गई तस्वीर को शानदार बनाता है. इसमें एक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन तकनीकी लगाई गई है. इससे मोबाइल से स्कैन की गई तस्वीर में शब्द/अक्षर आदि उभर कर दिखने लगते हैं. स्कैन करने के बाद आप तस्वीर को सोशल मीडिया के साथ फैक्स भी कर सकते हैं. इस ऐप से आप दुनिया के 30 देशों में फैक्स कर सकते हैं. स्कैन करने के बाद आप अपने डॉक्यूमेंट में पासवर्ड इनक्रिप्शन भी लगा सकते हैं. यही नहीं, आप इसके लिए एक अलग एक्सेस कोड भी लगा सकते हैं.

यह फुल वर्जन नहीं है. इससे स्कैन की गई फाइल में वाटरमार्क आता है जिसको हटाने के लिए आपको पॉइंट्स की जरूरत होती है.

वैकल्पिक स्पेलिंग: Cam Scanner, Mobile Scanner, Software, App, कैमरा स्कैनर, मोबाइल स्कैनर