ये ऐप प्राइवेट यूज के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है. हां, इससे आपको बेहद उच्च क्वालिटी के मैप डाउनलोड करने में मुश्किल होगी.
किसी विशेष मैप को डिजाइन करने या बनाने का काम हो, तो उसे आसान करता है Google Maps Downloader या इजी गूगल मैप्स डाउनलोडर. Google Map की सहायता से किसी जगह विशेष के कोर्डिनेट्स के साथ मैप बनाने में मदद करता है यह सॉफ्टवेयर. गूगल मैप्स डाउनलोडर की मदद से मैप के टाइल्स की तस्वीर सेव की जा सकती है. इस टाइल के कोर्डिनेट्स तब तक सुरक्षित रहते हैं जब तक तस्वीर की मुख्य सेटिंग्स में कोई बदलाव ना किया गया हो.
गूगल मैप्स की सहायता से कई सारे मैप टाइलों को जोड़ कर एक बड़ा मैप बनाया जा सकता है. इससे मैप में किए गए बदलाव सेव होते जाते हैं ताकि वो बाद में जरूरत पड़ने पर काम आ सके. इस प्रोग्राम से निकाली गई तस्वीर GPS द्वारा भी एक्सेस की जा सकती हैं. आपको बस भौगोलिक कोर्डिनेट्स पर दो बार क्लिक करना होगा. हालांकि इस सॉफ्टवेयर से हाई क्वालिटी के मैप डाउनलोड नहीं किए जा सकते. यह केवल व्यक्तिगत प्रयोग के लिए है.
यह भी पढ़ें
Vidmatp
वैकल्पिक स्पेलिंग:
Easy google map downloader free software, gmd_setup-7.12.exe, gmd_setup.exe