Netflix दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है और इस साल से यह भारत में भी उपलब्ध है. अब चाहे को अमेरिकी टीवी शो हो या ब्रिटिश फिल्म, आप उन सभी वीडियो को इस ऐप के माध्यम से देख सकते हैं. यह सर्विस फिलहाल पहले महीने फ्री में उपलब्ध है पर उसके बाद आपको एक निश्चित धनराशि देकर एक प्लान एक्टिव करना होगा. इस पर अपनी पसंद के वीडियो को देखा जा सकता है. यह ऐप आपके मोबाइल को चलता फिरता टीवी में बदल देगा.

अब आपको अपने पसंदीदा टीवी शो के हिसाब से अपने आपको खाली रखने की जरुरत नहीं है. मनचाहे टाइम पर आप इस ऐप के माध्यम से सभी शो देख सकते हैं. किसी भी प्रकार की मेम्बरशिप लेने पर पहले महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है और इसके बाद आपके प्लान के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं. शुरूआती प्लान 199 रुपए से शुरु है.

प्लान को डीटेल में जानने के लिए यहां क्लिक करें. अभी कंपनी को भारत में आये हुए कुछ ही दिन हुए हैं और फिलहाल इस पर बहुत हिंदी शो उपलब्ध नहीं है. पर अगर आपको अमेरिकी और ब्रिटिश टीवी शो पसंद हैं तो यह आपके लिए एक शानदार ऐप है.

इसके सर्च ऑप्शन में जाकर आप अपनी पसंद के वीडियो सर्च कर सकते हैं.

अन्य सिस्टम

Netflix for Android Free Windows फोन पर भी उपलब्ध है.
वैकल्पिक स्पेलिंग: Netflix, Netflix India, Netflix for Android