Coursera एक ऑनलाइन लर्निंग ऐप है. इस पर 2,000 से ज्यादा कोर्स हैं. यह कंटेंट देश और दुनिया के 140 यूनिवर्सिटी द्वारा डिजाइन किया गता है. खास आत यह है कि, आप अपनी सहूलियत के हिसाब कभी भी और कहीं भी पढ़ाई कर सकते हैं. आप पायथन पढने से लेकर चीनी भाषा तक इसी ऐप पर सीख सकते हैं. हालाँकि आपको हर महीने का शुल्क देना होगा. यह फीस 5,600 रूपए प्रति महीना से शुरू होती है.