Google Chrome में किसी भी विदेशी भाषा में मौजूद वेब पेज को ट्रांसलेट करने का ऑप्शन होता है. इससे आप वेबसाइट पर दी गई सभी जानकारियों को अपनी भाषा में एक्सेस कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप कैसे अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर इस फीचर को एक्टिवेट कैसे करते हैं.
दुनिया के किसी भी दूसरे देश की भाषा (फ्रेंच, रूसी, चीनी, जर्मन, डच, इटालियन) को ट्रांसलेट करने वाले फीचर को हम कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं. इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन या टैबलेट पर गूगल क्रोम ऐप ओपन करना होगा.
अब अपने क्रोम में अपने डिफॉल्ट लैंग्वज सेटिंग के अलावा दूसरी भाषा में वेबपेज ओपन करें. इस पेज के सबसे नीचे, आपको जिस भाषा में ट्रांसलेशन चाहिए, उसे सलेक्ट करें:
डिफॉल्ट लैंग्वेज बदलने के लिए More > More languages पर टैप करें। फिर उस लैंग्वेज को चुनें जिसे क्रोम आपके लिए ट्रांसलेट करेगा:
आप इसी भाषा में हमेशा ट्रांसलेशन चाहते हैं तो More > Always translate pages in [language] को टैप करें: