शाओमी का एक और प्रोडक्ट. अगर फोन पर बहुत सारा कटेंट है जिसको व्यवस्थित नही कर पा रहे हैं तो यह वन स्टॉप प्लेत्फोर्म है.
Mi File Manager एक फ्री ऐप है जिसकी सहायता से आप अपने Android फोन पर फ़ाइल मैनेज कर सकते हैं. गैर-जरूरी फाइलों को डाटा को डिलीट करके फोन को भी बेहतर स्थिति में रख सकते हैं. यह अपने आप APK, Zip फाइलों आदि को अलग बॉक्स में रखता है. इसका UI ही इसकी जान है. इसी के अन्दर क्लीनर भी है. यानी जबरन जगह घेर रही फ़ाइल डिलीट हो जाती हैं.