इंटरव्यू लेने या किसी कि बात रिकॉर्ड करने के लिए अच्छा ऑप्शन है.
WhatsApp Call Recorder की सहायता से आप अपने फोन से ही सभी आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. फिर चाहे वो नेटवर्क कॉल हो या डाटा कॉल. इस ऐप की सहायता से आप सभी फोन कॉल, Skype 7 कॉल, Skype Lite कॉल, Viber कॉल, WhatsApp Call, Hangouts कॉल, Facebook Call, IMO कॉल, KAKAO कॉल, LINE कॉल, Telegram कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. यह टैब पर भी काम करता है.