विंडोज 10 पर ईमेल में क्लिकेबल लिंक और अटैचमेंट जोड़ें

Windows 10 के साथ जुड़ा Mail ऐप सिंगल इंटरफेस की मदद से अलग अलग ईमेल अकाउंट, चाहे वो जीमेल, याहू मेल, आउटलुक डॉट कॉम या POP/IMAP अकाउंट हो, के अलग अलग ईमेल का प्रबंधन करता है. यदि आपके लिए मेल ऐप नया है तो आपको इसमें क्लिकेबल लिंक और फोटो डालने, अपने टेक्सट को कस्टमाइज करने, या ईमेल मैसेज में डॉक्यूमेंट अटैच करने में दिक्कत हो रही होगी. ये गाइड आपकी मदद कर सकता है.

विंडोज 10 में ईमेल मैसेज को कस्टमाइज कैसे करें

सबसे पहले Mail ऐप को ओपन करें और फिर ईमेल कम्पोजिशन विंडो को ओपन करने के लिए + New Mail बटन को क्लिक करें:

विंडोज 10 के मेल ऐप में टेक्सट फॉरमैटिंग

टेक्सट फॉरमैट ऑप्शन को एक्सेस करने के लिए मैसेज कम्पोजीशन विंडो के सबसे ऊपर स्थित Format मेनू को क्लिक करें. Font Formatting ऑप्शन को एक्सेस करने के लिए U के पास वाले एरो पर क्लिक करें:


Paragraph Formatting ऑप्शन को एक्सेस करने के लिए Headings मेनू के सामने डिस्पले हो रहे छोटे तीर के निशान पर क्लिक करें:


आखिरी मेनू की मदद से आप टेक्सट स्टाइल (हेडिंग, टाइटल, रेफ्ररेंस...) को कस्टमाइज कर सकते हैं:

==अपने ईमेल में अटैचमेंट, फोटो और लिंक को ऐड करें===

अपने ईमेल मैसेज में डॉक्यूमेंट या फाइल (फोटो, वीडियो, आर्चिव आदि को अटैच करने के लिए Insert मेनू> Attach पर क्लिक करें:


मैसेज की बॉडी में कस्टमाइज टेबल को इंसर्ट करने के लिए Table पर क्लिक करें:


Pictures मेनू की मदद से मैसेज में पिक्चर इंसर्ट करें:


मैसेज में क्लिकेबल URL को इंसर्ट करने के लिए Link मेनू को क्लिक करें:

विंडोज 10 के मेल के लिए Language और Proofing Options

Options पर क्लिक करते हुए स्पेलिंग चेक करने के लिए भाषा सेट करे:


Photo: © Microsoft.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "विंडोज 10 पर ईमेल में क्लिकेबल लिंक और अटैचमेंट जोड़ें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.