विंडोज 10 में पब्लिक या प्राइवेट वाई-फाई में अपने नेटवर्क कनेक्शन को दिखाना या छिपाना आसान नहीं होता है. इस ट्युटोरियल में बताया गया है कि आप अपने नेटवर्क प्रोफाइल के स्टेटस Private मोड से Public मोड कैसे बदलें.
सबसे पहले Start मे जाएँ फिर Settings पर क्लिक करके Network & Internet मे जाएँ. इसके बाद Wi-Fi ऑप्शन पर जाएं एवं वायरलेस नेटवर्क की लिस्ट पर क्लिक करें. केबल नेटवर्क Ethernet सेक्शन में लिखे होते हैं. इसके बाद नेटवर्क प्रोफाइल का चयन करें एवं Advanced Options मेन्यू को सेलेक्ट करें. Find devices and content पर टॉगल करके उसको Off कर दें. आप आप एक पब्लिक प्रोफाइल मोड में हैं:
Image: © Microsoft.