सिस्टम को सुचारू रुप से चलाने एवं नए फीचर जोडने के लिए अपडेट्स जरुरी हैं. इसीलिए Windows Store आपके सिस्टम में इंस्टाल ऐप को अपने आप अपडेट करता रहता है. पर कभी-कभी यह अपडेट इतने ज्यादा हैवी होते हैं की आपके मंथली डाटा पैक का बैलेंस खत्म हो जाता है. ऐसे में यदि आप यह ऑटोमोटिक अपडेट डिसेबल करना चाहते हैं तो यह आलेख पढ़ें.
Windows Store ऐप खोलें एवं Profile आइकन पर क्लिक करें. इसमें आकर Settings खोलें:
App updates पर जाएं एवं Update apps automatically पर टॉगल करके इसको Off करें:
ऑटोमोटिक अपडेट अब डिसेबल ही चुका है.
हमारी सलाह है की आप यह अपडेट साप्ताहिक या मासिक अवधि में चेक करें. इसके लिए Windows Store खोलें एवं Profile आइकन पर जाकर Download and Updates ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Check for updates पर क्लिक करें:
Windows Store की सर्च को पूरा होने तक का इंतजार करें. प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपकी स्क्रीन पर कई ऑप्शन आएंगे जिनमे आप अपनी मर्जी के हिसाब से अपडेट कर सकते हैं.
Image: © Microsoft.