एयरटेल प्रीपेड मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करें


बैलेंस की ही तरह हम अपने फोन से दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपका फोन प्रीपेड होना चाहिए ओर फिलहाल नीचे दिए गए आलेख में एयरटेल यूजर यह काम कैसे करें, यह बताया गया गया है.

एयरटेल में डाटा ट्रांसफर कैसे करें

इसके लिए आपको बस फोन के डायलपैड पर जाना होगा ओर उसके बाद एक विशेष कोड पर कॉल करना होगा. यह कोड अलग-अलग डाटा लिमिट के लिए अलग होगा:

10 MB डाटा ट्रांसफर

डायल करें

*141*712*11*<दूसरे फोन का नंबर>#

बस इसके बाद कॉल पर क्लिक करें और आगे स्क्रीन पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करें.

25 MB डाटा ट्रांसफर

डायल करें

*141*712*9*<दूसरे फोन का नंबर>#

बस इसके बाद कॉल पर क्लिक करें और आगे स्क्रीन पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करें.

60 MB डाटा ट्रांसफर

डायल करें

*141*712*4*<दूसरे फोन का नंबर>#

इसके बाद कॉल पर क्लिक करें और आगे स्क्रीन पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करें. डाटा ट्रांसफर के दौरान एयरटेल बातौर प्रोसेसिंग फी आपसे 1 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन लेता है. एक दिन में अधिकतम दो बार डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है.

Image: © Airtel.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "एयरटेल प्रीपेड मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.