फेसबुक की भाषा हिंदी में बदलें

अगर आप फेसबुक को अंग्रेजी भाषा में एक्सेस न करके हिंदी या अन्य किसी भारतीय भाषा में देखना चाहते हैं तो यह अब संभव है. फेसबुक ने कई सारे बदलावों में से एक यह भी है कि अब यूजर अपनी भाषा में फेसबुक को यूज कर सकेंगे. इससे पहले यह प्रयोग लगभग सभी यूरोपीय भाषाओं में किया जा चुका है.

फेसबुक को हिंदी भाषा में यूज करें

अपना फेसबुक अकाउंट खोलें और उसके बाद दाहिनी ओर के ऑप्शन में जाकर ड्रॉपडाउन लिस्ट में Settings में क्लिक करें. इसके बाद बाएँ तरफ आने वाले मेन्यू लिस्ट में Language को सेलेक्ट करें:


इसके बाद आपको दाहिनी तरफ तीन ऑप्शन दिखेंगे. जिसमे पहला ऑप्शन Which language do you want to use Facebook in? की दाहिनी तरफ Edit में जाकर अपनी भाषा को हिंदी में बदल लें:


हिंदी को सेलेक्ट करने के बाद Save Changes करें.

Photo: © Alexey Boldin - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
  • Facebook me language kaise change kare
  • Facebook language change - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • Facebook language change hindi to english - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Facebook Language Hindi me change kare" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें