फोन के सिस्टम और मेमोरी का कोई भरोसा नही है. कभी भी सिस्टम खराब हो सकता है. इंटरनल मेमोरी गायब हो सकती है. मेमोरी कार्ड करप्ट हो सकता है. ऐसे में Google Photo ऐसी जगह है जहां फोटो ऑनलाइन सुरक्षित रखा जा सकता है. ये सर्विस किसी भी Google Account Holder के लिए होती है.
इस बार ये गाइड बताएगा कि इस फ्री सर्विस को अपने फोटो और वीडियो का बैकअप रखने के लिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
गूगल फोटो एक फ्री ऑनलाइन सर्विस है. इसकी मदद से गूगल अकाउंट होल्डर 15GB की क्षमता तक मुफ्त स्टोरेज स्पेस पा सकता है. ये प्लेटफार्म स्टोरेज के अलावा हमें और भी कई सुविधा मुहैया कराती है. इसमें शामिल हैं फोटो की एडिटिंग. यहां आप फोटो का स्लाइडशो क्रिएट करने और फोटो अलबल में फाइलों को व्यवस्थित करने के लिए एडजस्टमेंट फीचर और फिल्टर की मदद ले सकते हैं.
अपने कंप्यूटर से फोटो अपलोड करने के लिए फोटो क्लिक करें और अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें. अब Upload Photos बटन को क्लिक करें और जिस फोटो को अपलोड करना चाहते हैं उसे ब्राउज करें:
आप अपने गूगल फोटो को अपने कंप्यूटर के बैकअप फोटो से ऑटोमैटिकली सेट कर सकते हैं. बस गूगल फोटो ओपन करें और बैकअप स्रोत को चुनें.
iOS यूजर के लिए गूगल फोटो ऐप आधिकारिक स्टोर के जरिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. और एंड्रॉयड यूजर के लिए प्ले स्टोर के जरिए. डिफॉल्ट सेटिंग का प्रयोग करते हुए ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने से Backup & Sync ऑप्शन, जो गूगल फोटो को सेव करने के लिए अनिवार्य है, अपने आप एनेबल हो जाना चाहिए. इस ऑप्शन को Settings मे जाकर Backup & Sync पर क्लिक करके एक्सेस किया जा सकता है.
गूगल फोटो विंडोज और मैक के लिए भी उपलब्ध है. Google Photos Auto Backup को यहां से इंस्टॉल करें.
Foto: © dennizn – Shutterstock.com