ब्राउजिंग हिस्ट्री कैसे क्लियर करें

आप जब भी इंटरनेट को ब्राउज करते हैं, आपका वेबब्राउजर अपने आप कई जानकारियों को रिकॉर्ड कर लेता है. जैसे कि आप किस पेज पर गए, किस दिन गए, आदि. कई बार इससे गोपनीयता से जुड़ी समस्याएं पैदा हो जाती हैं. ऐसी परिस्थिति से बचने के कई तरीके हैं, चलिए बताते हैं.

हार्ड डिस्क को क्लीन कर दें

आप कूकीज और ब्राउजिंग हिस्ट्री को क्लीयर करने के लिए डिस्क क्लीनअप का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए Start > Accessories > System Tools > Disk Cleanup करें. C क्लीनर जैसे सॉफ्टवेयर अधिकांश ब्राउजरों (गूगल क्रोम, फायरफॉक्स, इंटरनेट एक्सप्लोरर, सफारी, ओपेरा आदि) के लिए इस प्रोसेस को शुरू कर सकते हैं.

इंटरनेट एक्सप्लोरर

इंटरनेट एक्सप्लोरर को ओपन करें और Tools > Internet Options पर क्लिक करें. अब General टैब पर जाएं. इसके बाद Browsing history सेक्शन में आपको बस Delete को क्लिक करना है:


यहां उन आइटम को चुनें जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं:

मोजिला फायरफॉक्स

फायरफॉक्स ओपन करें और Firefox बटन > Options > Privacy टैब को क्लिक करें. अब Clear your recent history पर क्लिक करें:


Time range फील्ड में Everything को सलेक्ट करें:


Clear Now को चुनें.

गूगल क्रोम

गूगल क्रोम ओपन करें, फिर Customize and Control Google Chrome बटन > History को क्लिक करें. अब Clear Browsing data बटन को सलेक्ट करें:

सफारी

बस इस तरह क्लिक करते जाएं. Edit > Preferences > Replace. इसके बाद Other forms / Edit पर क्लिक करें. इसके बाद Delete को सलेक्ट करें या Clear all को सलेक्ट करें.

Photo: © Nrdn - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "ब्राउजिंग हिस्ट्री कैसे क्लियर करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.