iPhone - टच आईडी काम नहीं कर रहा

आपके आईफोन के कई सारी चीजें होती हैं. अगर इस फोन के टच आईडी के साथ कोई दिक्कत पेश आए तो उसे आसानी से ठीक भी किया जा सकता है. आइए जानते हैं, कैसे.

टच आईडी आपके फिंगरप्रिंट को नहीं पहचान रहा

यदि आपका आईफोन आपके फिंगरप्रिंट को नहीं पहचान रहा और आपको अभी भी अपना पासकोड याद है तो आप मौजूदा फिंगरप्रिंट को डिलीट करके फिर से रजिस्टर करा सकते हैं.

आईफोन पर फिंगरप्रिंट को डिलीट कैसे करें

आइए शुरू करते हैं. सबसे पहले Settings >Touch ID and passcode में जाएं और फिर जब प्रॉम्पट किया जाए तो अपना पासकोड एंटर करें. फिर Delete Fingerprint पर टैप करें.

आईफोन पर नया फिंगरप्रिंट एनरॉल कैसे करें

टच आईडी फीचर की सटीकता में सुधार लाने के लिए या तो कोई दूसरे फिंगर की इस्तेमाल करें या पहले वाले ही फिंगर को कई बार एनरॉल करें.

टच आईडी काम नहीं कर रहा और अपना पासकोड भूल गए

यदि आपको अब अपना पासकोड याद नहीं है, तो बस एक ही विकल्प बचा है कि आप अपने डिवाइस को फैक्टरी सेटिंग पर रीस्टोर करें. इससे आपके सभी कस्टम सेटिंग और डेटा खत्म हो जाएंगे. आप पूरी प्रक्रिया को एप्पल वेबसाइट पर यहां पढ़ सकते हैं.

Photo: © Rakchai Duangdee - Shutterstock.com.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "iPhone - टच आईडी काम नहीं कर रहा " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें