यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपने देखा होगा कि आपका फोन कई बार स्लो हो जाता है, या कभी बिना कारण बंद तो कभी रीस्टार्ट होने लगता है. ऐसा तब होता है जब एंड्रॉयड सिस्टम का कैच हैवी यानि डाटा की मामले मे भारी हो आजे. ये आर्टिकल आपको बताएगा कि सिस्टम कैच में सेव कंटेन्ट को कैसे हटाया जाए ताकि आपकी की प्रोसेसिंग स्पीड ठीक हो जाए.
सिस्टम कैच वैसे डाटा को स्टोर करता है जो आपके ऐप को तेज करने में एंड्रॉयड की मदद करता है. लेकिन जैसे-जैसे ये बड़ा होता जाता है इसे अधिक CPU/RAM संसाधनों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में सिस्टम कैच को (क्लियर) साफ करने से आपके डिवाइस की प्रोसेसिंग मे अच्छा सुधार आता है.
सबसे पहले अपने डिवाइस को बंद करें और फिर Home, Volume Up और Power बटनों को तब तक दबा कर रखें जब तक कि स्क्रीन पर Recovery Booting (नीले रंग में लिखा हुआ) न दिखने लगे. इसके बाद बटन को छोड़ दें:
मेन्यू की मदद से नेविगेट करने के लिए Volume Up/ Volume Down बटनों का इस्तेमाल करें और फिर Wipe Cache Partition को सलेक्ट करें. और Power बटन के साथ कंफर्म करें:
प्रक्रिया के अाखिर में आपकी स्क्रीन के अंत में Wipe Cache Complete मैसेज डिस्पले होगा (पीले टेक्स्ट में). अब अंत में अपने डिवाइस को सामान्य तौर पर रीस्टार्ट करने के लिए Reboot System Now को सलेक्ट करें: