वीडियो मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट की मदद से आप अपने मैसेज को स्टिकर्स और इमोटिकन्स (फेसियल एक्सप्रेशन, वस्तुएं, नेचर और जानवर) से सजा कर खूबसूरत बना सकते हैं. आइए हम बताते हैं कि आप अपने स्नैप में स्टिकर्स को कैसे ऐड करें.
ऐसा करने की प्रक्रिया सरल व सीधी है. स्नैपचैट ऐप को लान्च करें और स्नैप को रिकॉर्ड करें. सारा काम एक बार पूरा हो जाए तो छोटे चौकोर आइकन पर टैप करें. ये आइकन आपके स्क्रीन के ऊपर दाहिने कोने में डिस्पले हो रहा होगा:
स्नैप में मनपसंद स्टिकर को इन्सर्ट करने के लिए उसे टैप करें. यदि और स्टिकर्स चाहिए तो यही प्रक्रिया दोहराएं:
चारो ओर स्टिकर को घुमाएं - स्नैप में स्टिकर की जगह बदलने के लिए आप इसे ड्रैग करें.
स्टिकर को रीसाइज करें - स्टिकर को रीसाइज करने के लिए 2-फिंगर पिंच या स्ट्रेच का उपयोग करें.
स्टिकर को रोटेट करें - स्टिकर के आस पास दो उंगलियां रखें और फिर उसे दाएं या बाएं जिधर चाहें घुमाएं.
स्टिकर को डिलीट करें - स्टिकर को टैप करें और होल्ड करते हुए इसे ड्रैग करके Trash आईकन तक लाएं:
Photo: © Snapchat.