Gmail Go kya hai aur iski jarurat kya hai?

क्या आपका फेवरेट मेल, जीमेल है और आप इस ऐप को अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर खूब इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो कई बार ऐप में बहुत सारी जानकारियां आने से आपका मोबाइल स्लो हो जाता है, या इसमें कुछ बग आ जाते हैं. ऐसे में Gmail Go ऐप्लिकेशन आपको राहत देगा! ये लाइटवेट है, हैंडल करना आसान है और जीमेल जितना ही कारगर है. आइए जानते हैं कि जीमेल गो क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं.

Gmail Go क्या है?

जीमेल गो एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए नया गूगल ऐप है, ये गूगल के “Go” सीरीज का नया ऐप्लिकेशन है., जिसमें उसी ऐप का “lite” वर्जन भी है, जैसे Google Go.

नया Gmail Go को हम एंड्रॉयड यूजर के लिए परफेक्ट ऑफर कहेंगे. ये Gmail ईमेल सर्विस के साथ खूब अच्छे से काम करता है. जैसा कि आप सब जानते हैं, ओरिजिनल जीमेल ऐप्लिकेशन बहुत अधिक स्टोरेज स्पेस खाता है. यही नहीं, कई बार तो ये पुराने एंड्रॉयड प्रोसेसर्स को स्लो कर देता है.

दूसरी ओर Gmail Go है जो बहुत ही कम स्पेस घेरता है (9.9 M). इसमें ओरिजिनल ऐप वाले लगभग सारे फीचर्स मौजूद है. बस इसमें गूगल मीट नहीं है जो आमतौर पर अच्छा-खासा स्पेस खर्च करता है.

आप जीमेल गो ऐप को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

खास खूबियां

  • अधिक स्मार्ट इनबॉक्स: जीमेल गो आपके आने वाले मेल्स को सबसे अधिक महत्वपूर्ण से सबसे कम महत्वपूर्ण के क्रम में सजा देता है. सारे स्पैम और प्रोमोशन वाले न्यूजलेटर्स बेहद ढंग से व्यवस्थित कर दिए जाते हैं ताकि आपको अपना कीमती वक्त खर्च ना करना पड़े.
  • रिफ्रेश रेट का कम डिस्पलेr: जब आप शक्तिशाली स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो संभव है कि इनपुट डालने में थोड़ी देर हो, लेकिन ये एंट्री-लेवल गैजेट पर रिसोर्सेज का अधिक विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल करता है.
  • 15 GB फ्री स्टोरेज स्पेस शामिल है.
  • आप सिम्पल स्वाइप करते अपने मल्टीपल जीमेल अकाउंट के बीच स्विच कर सकते हैं.

कब और क्यों इस्तेमाल करें?

वैसे जीमेल यूजर, जो अपना अकाउंट बढ़िया से व्यवस्थित रखना चाहते हैं, Gmail Go उनके लिए एक आदर्श सॉल्यूशन है. लेकिन ये उनके लिए ही मुफीद होगा जिन्हें Google Meet, लेयर वाले कॉम्पलेक्स इंटरफेस, हाई-रेजोल्यूशन एनिमेशन, और हमेशा उपयोगी रहने वाले ऑप्शन जैसे अतिरिक्त बिल्ट-इन फीचर्स और सेटिंग्स की जरूरत नहीं होती है. ये पुराने एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए काफी अच्छा है, क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से वे स्लो नहीं होते और उनके स्टोरेज स्पेस भी कम नहीं पड़ते!

Photo – 123rf.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Gmail Go: इसकी जरूरत क्यों है?" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.