क्या आपका फेवरेट मेल, जीमेल है और आप इस ऐप को अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर खूब इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो कई बार ऐप में बहुत सारी जानकारियां आने से आपका मोबाइल स्लो हो जाता है, या इसमें कुछ बग आ जाते हैं. ऐसे में Gmail Go ऐप्लिकेशन आपको राहत देगा! ये लाइटवेट है, हैंडल करना आसान है और जीमेल जितना ही कारगर है. आइए जानते हैं कि जीमेल गो क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं.
जीमेल गो एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए नया गूगल ऐप है, ये गूगल के “Go” सीरीज का नया ऐप्लिकेशन है., जिसमें उसी ऐप का “lite” वर्जन भी है, जैसे Google Go.
नया Gmail Go को हम एंड्रॉयड यूजर के लिए परफेक्ट ऑफर कहेंगे. ये Gmail ईमेल सर्विस के साथ खूब अच्छे से काम करता है. जैसा कि आप सब जानते हैं, ओरिजिनल जीमेल ऐप्लिकेशन बहुत अधिक स्टोरेज स्पेस खाता है. यही नहीं, कई बार तो ये पुराने एंड्रॉयड प्रोसेसर्स को स्लो कर देता है.
दूसरी ओर Gmail Go है जो बहुत ही कम स्पेस घेरता है (9.9 M). इसमें ओरिजिनल ऐप वाले लगभग सारे फीचर्स मौजूद है. बस इसमें गूगल मीट नहीं है जो आमतौर पर अच्छा-खासा स्पेस खर्च करता है.
आप जीमेल गो ऐप को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
वैसे जीमेल यूजर, जो अपना अकाउंट बढ़िया से व्यवस्थित रखना चाहते हैं, Gmail Go उनके लिए एक आदर्श सॉल्यूशन है. लेकिन ये उनके लिए ही मुफीद होगा जिन्हें Google Meet, लेयर वाले कॉम्पलेक्स इंटरफेस, हाई-रेजोल्यूशन एनिमेशन, और हमेशा उपयोगी रहने वाले ऑप्शन जैसे अतिरिक्त बिल्ट-इन फीचर्स और सेटिंग्स की जरूरत नहीं होती है. ये पुराने एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए काफी अच्छा है, क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से वे स्लो नहीं होते और उनके स्टोरेज स्पेस भी कम नहीं पड़ते!
Photo – 123rf.com