हम सब की है ये स्टोरी; किसी दोस्त से मिलना हो, लंच पर जाना हो, या बस बीयर का मजा लेना हो, हमेशा की तरह वही शाश्वत प्रश्न उठता है, कहां मिलें? ये बिलकुल, नेटफ्लिक्स पर क्या देखूं, वाले उलझन जैसा है. क्योंकि आप पहले जिन जगहों पर घूम चुके हैं, वे उस वक्त दिमाग से एकदम से गायब हो जाती हैं. अगर आपके साथ भी ये हो रहा है, तो एक आसान तरीका है Google Maps पर कुछ सिंपल ट्रिक्स की मदद लेना. इससे आप उन जगहों की लिस्ट रिकॉर्ड, नोट और शेयर कर सकते हैं, जिन्हें आप सेव करना चाहते हैं. यहां तक कि आप बस एक क्लिक की मदद से उन्हें व्हाट्सऐप के जरिए मैसेज भेज सकते हैं! आइए जानें कि इस फीचर का फायदा कैसे उठाया जाए और इस बेहद उपयोगी टूल का इस्तेमाल कैसे किया जाए.
Google Maps पर आप लिस्ट कस्टमाइज कर सकते हैं, उन्हें अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. यहां तक कि इस लिस्ट को आप चाहें तो ग्रुप एडिटिंग के लिए ओपन रख सकते हैं! नए शहरों और जगहों पर घूमने जाना हो तो ये बढ़िया तरीका है अपने ट्रिप में मजा उठाने का. इसकी मदद से आप अपने माता-पिता और दोस्तों से मिलने की तैयारी कर सकते हैं, अपने आस-पड़ोस में अच्छी जगह खोज सकते हैं. चलिए शुरू करते हैं, यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए मैप लिस्ट बनाते हैं:
अपनी लिस्ट एक बार भेजने के बाद, हर लोकेशन के ऐड्रेसेज और वेबसाइट्स रेसिपिएंट मैसेज में अपने आप दिखाई देंगे. इस फीचर से मिलने के लिए लगने वाला स्ट्रेस कम होगा, समय की बचत होगी और आप न केवल मनपसंद लोकेशन शेयर कर सकेंगे, बल्कि नए स्पाट्स भी डिस्कवर कर पाएंगे. जिम ब्रांच हो, स्टोर हो, बार हो, मैप लिस्ट बनाने से गूगल मैप्स को इस्तेमाल करने का आपका तरीका ही नहीं बदलेगा, बल्कि आप किसी सिटी को कैसे एक्सप्लोर करते हैं, वो भी बदल जाएगा.
Image: ©123RF.com