Google Maps pe Places ki list kaise taiyar karein

हम सब की है ये स्टोरी; किसी दोस्त से मिलना हो, लंच पर जाना हो, या बस बीयर का मजा लेना हो, हमेशा की तरह वही शाश्वत प्रश्न उठता है, कहां मिलें? ये बिलकुल, नेटफ्लिक्स पर क्या देखूं, वाले उलझन जैसा है. क्योंकि आप पहले जिन जगहों पर घूम चुके हैं, वे उस वक्त दिमाग से एकदम से गायब हो जाती हैं. अगर आपके साथ भी ये हो रहा है, तो एक आसान तरीका है Google Maps पर कुछ सिंपल ट्रिक्स की मदद लेना. इससे आप उन जगहों की लिस्ट रिकॉर्ड, नोट और शेयर कर सकते हैं, जिन्हें आप सेव करना चाहते हैं. यहां तक कि आप बस एक क्लिक की मदद से उन्हें व्हाट्सऐप के जरिए मैसेज भेज सकते हैं! आइए जानें कि इस फीचर का फायदा कैसे उठाया जाए और इस बेहद उपयोगी टूल का इस्तेमाल कैसे किया जाए.

मैप्स पर लिस्ट कैसे बनाएं

Google Maps पर आप लिस्ट कस्टमाइज कर सकते हैं, उन्हें अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. यहां तक कि इस लिस्ट को आप चाहें तो ग्रुप एडिटिंग के लिए ओपन रख सकते हैं! नए शहरों और जगहों पर घूमने जाना हो तो ये बढ़िया तरीका है अपने ट्रिप में मजा उठाने का. इसकी मदद से आप अपने माता-पिता और दोस्तों से मिलने की तैयारी कर सकते हैं, अपने आस-पड़ोस में अच्छी जगह खोज सकते हैं. चलिए शुरू करते हैं, यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए मैप लिस्ट बनाते हैं:

  • Google Maps ओपन करें और उस जगह पर क्लिक करें जिसे सर्च किया है या मैप पर सलेक्ट किया है. इसके बाद डायरेक्शन, स्टार्ट आदि सहित कई तरह के ऑप्शन की लिस्ट पॉप-अप होगी. अब Save क्लिक करें:

  • आपको या तो पहले से मौजूद लोकेशन को सेव करने या का ऑप्शन दिखेगा या आप नयी लिस्ट क्रिएट कर सकते हैं:

  • एक बार अपनी मनपसंद लोकेशन की लिस्ट सलेक्ट कर लें, फिर आपको वहां कुछ नोट ऐड करने या कोई जानकारी लिखने का ऑप्शन दिखेगा. अगर आप इस लिस्ट को दोस्तों के साथ, ओपन एडिटिंग के लिए शेयर करते हैं, तो ये काफी फायदेमंद साबित होगा. आप चाहे तो नोट्स ऐड कर सकते हैं और उन्हें ‘happy hour thurs+fri til 9pm’ या ‘best vegan place for your sister’ के रूप में पर्सनलाइज कर सकते हैं.:

अपनी लिस्ट कैसे शेयर करें

  • जब भी आप अपनी लिस्ट शेयर या एडिट करना चाहें, बस मैप ओपन करें और स्क्रीन के नीचे स्थित Saved टैब को क्लिक करें:

  • आपकी लिस्ट तरह तरह के ऑप्शन के साथ यहां दिखाई देगी. 3 बिन्दुओं को क्लिक करें. इसके बाद आपको उपलब्ध ऑप्शन दिखाई देंगे. अब आप Share list सलेक्ट कर लें.

  • लिस्ट को शेयर करने का ऑप्शन सामने आएगा. यहां आप यह तय कर सकते हैं, कि क्या आप हर किसी को आपकी लिस्ट मोडीफाई करने की इजाजत देंगे, या नहीं. अब Continue को क्लिक करें.
  • सामने जो भी मैसेजिंग ऑप्शन ओपन हों, उन्हें सलेक्ट कर लें. आप WhatsApp, Messenger, Gmail आदि जैसे आम मैसेजिंग ऐप में से किसी को चुन सकते हैं.

अपनी लिस्ट एक बार भेजने के बाद, हर लोकेशन के ऐड्रेसेज और वेबसाइट्स रेसिपिएंट मैसेज में अपने आप दिखाई देंगे. इस फीचर से मिलने के लिए लगने वाला स्ट्रेस कम होगा, समय की बचत होगी और आप न केवल मनपसंद लोकेशन शेयर कर सकेंगे, बल्कि नए स्पाट्स भी डिस्कवर कर पाएंगे. जिम ब्रांच हो, स्टोर हो, बार हो, मैप लिस्ट बनाने से गूगल मैप्स को इस्तेमाल करने का आपका तरीका ही नहीं बदलेगा, बल्कि आप किसी सिटी को कैसे एक्सप्लोर करते हैं, वो भी बदल जाएगा.

Image: ©123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Google Maps पर Places की लिस्ट तैयार कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.