वीडियो ऐप्लिकेशन TikTok किशोरों के मनोरंजन के लिए शुरू किया गया था. पर आज ये हर वर्ग के लोगों का चहेता बन चुका है.दुनिया के कोने-कोने में अब तक 200 करोड़ लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं. और हर महीने करीब 80 करोड़ एक्टिव यूजर्स सोशल मीडिया पर इसका इस्तेमाल करते हैं. कंपनियां इसे ब्रांड्स प्रोमोट करने और अधिक से अधिक कंज्यूमर तक पहुंचने के लिए बड़ी संभावना के रूप में उपयोग कर रही हैं. लेकिनआप इस ऐप की मदद से अपने कारोबार को कैसे बढ़ा सकते हैं, आइए जानते हैं.
जैसा कि आप सब जानते हैं, TikTok का इस्तेमाल करना आसान है. ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप 15 से 60 सेकेंड का शॉर्ट वीडियो तैयार कर सकते हैं. इस पर अधिकांश तौर पर संगीत और हंसी-मजाक से भरे वीडियो शेयर किए जाते रहे हैं. आप इस फीचर को एक ताकतवर डिजिटल मार्केटिंग टूल के रूप में अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
टिकटॉक की मदद से अपनी कंपनी को प्रोमोट करना है तो सबसे आपको अपना प्रोफेशनल अकाउंट ओपन करना होगा. इस तरह का अकाउंट आपको एनालिसिस टूल्स ऑफर करता है. इससे आप साप्ताहिक और मासिक व्यूज, अपने फॉलोवर्स की वृद्धि और ट्रेंड्स वीडियो आदि को फॉलो कर सकते हैं.
प्रोफेशनल अकाउंट ओपन करने के लिए TikTok ऐप डाउनलोड करें और फिर इसमें एक प्रोफाइल तैयार कर लें. अब Privacy and Settings सेक्शन को ओपन करें. इसके बाद Manage Account में जाएं और Switch to Pro Account क्लिक करें. ये ऐप्लिकेशन आपको बताएगा कि आप कौन से स्टेप्स फॉलो करें. ये काम पूरा होने पर आप एक नया एनालिसिस सेक्शन देखेंगे. यहां आपको वो जानकारियां या आंकड़ें मिलेंगे जिनसे आपको कम्यूनिटी के लिए तैयार किए गए अपने वीडियोज के प्रसार और दायरे को समझने में आसानी होगी. याद रखें कि आप तीन अलग अलग अकाउंट्स रख सकते हैं और उन्हें संभाल सकते हैं.
एक बार प्रोफेशनल अकाउंट तैयार हो जाए, तो हमारी सलाह है कि आप दूसरी कंपनियों, ब्रांडस और आपकी कंपनी की एक्टिविटी से जुड़े इन्फ्लूएंसर के अकाउंट्स फॉलो करना शुरू कर दें: इस तरह आप मौजूदा ट्रेंड्स या रूझान देख पाएंगे और जान पाएंगे कि आपके संभावित कस्टमर्स की पसंद और मांग क्या हैं.
आगे बढ़ने से पहले एक बात पर विशेष ध्यान दें कि आपका टार्गेट ऑडिएंस कौन है, ये स्पष्ट होना चाहिए. TikTok इस्तेमाल करने वाले अधिकांश यूजर्स 16 से 24 साल की उम्र के हैं. इसलिए ये प्लेटफार्म तभी अधिक उपयोगी होगा, यदि आप युवा वर्ग तक पहुंचना चाहते हैं. हालांकि, इस सोशल नेटवर्क में आगे बढ़ने की अपार संभावनाओं को देखते हुए युवा वर्ग ही नहीं 30, 40 और 50 आयु वर्ग के लोगों ने भी इसे इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.
टिकटॉक में वीडियो रिकॉर्ड करना काफी आसान है: आपको बस स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद Add बटन को क्लिक करना है. फिर आप जिसमें रुचि रखते हैं, उस फंक्शन को चुनें और मनचाहा क्लिप क्रिएट करें.
आप अपने कंटेन्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं:
Photo – 123rf.com