Apney mobile ko apney pc per kaise dekhen

अपने मोबाइल फोन को अपने पर्सनल कंप्यूटर पर डिस्पले की जरूरत पड़ती है जब आपको अपने कंटेन्ट बड़ी स्क्रीन पर देखने की जरूरत होती है. ऐसे कुछ बढ़िया ऐप हैं जो आपके स्मार्टफोन को आपके कंप्यूटर स्क्रीन से कनेक्ट करने में आपकी मदद करेंगे.

अपना मोबाइल फोन स्क्रीन अपने पीसी पर देखें

Screen Mirror

Screen Mirror एक एंड्रॉयड ऐप है. इसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को अपने पीसी पर आसानी से और फटाफट देख सकते हैं. सबसे पहले तो इस ऐप को यहां से डाउनलोड करें. अब अपने पीसी पर Screen Mirror की साइट पर जाएं.

एक बार कनेक्ट होने पर, आपको अपने सेल फोन पर ऐप को ओपन करना है. इसके बाद आपको स्क्रीन के नीचे दाहिनी ओर दिख रहे रेड बटन को प्रेस करना है. आखर में, कनेक्शन स्थापित करने के लिए अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन कर लें.

आपका मोबाइल आपके पीसी से एक बार कनेक्ट हो जाने पर, आप देखेंगे कि आपके स्मार्टफोन पर जो तस्वीर दिख रही है, उसे आपके पीसी के मॉनीटर पर दिखाई देने में जरा सी देऱ होती है. ये ऐप स्क्रीन पर केवल आपके फोन को डिस्पले करता है. इसलिए आपको कोई भी काम करते हुए उसे कंट्रोल करने के लिए अपने सेल फोन का इस्तेमाल करना होगा.

ध्यान दें: आपका पीसी और सेलफोन एक ही वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड होना चाहिए.

ApowerMirror

ApowerMirror ऐसा ऐप है जो आपके एंड्रॉयड या आईफोन को आपके पीसी या मैक से कनेक्ट कर देता है. आइए शुरुआत करते हैं. सबसे पहले इस ऐप को अपने फोन और कंप्यूटर दोनों पर डाउनलोड कर लें. आप एंड्रॉयड ऐप के लिए इसे यहां से और iOS वर्जन के लिए यहां से डाउनलोड कर लें. आपके कंप्यूटर का वर्जन यहां मिल सकता है.

डाउनलोड हो जाने पर, ऐप को अपने मोबाइल फोन में ओपन कर लें. इसके बाद स्क्रीन के सबसे नीचे स्थित मेनू बार में जाकर M आइकन को सलेक्ट कर लें. अब ऐप आपके कंप्यूटर को लोकेट करेगा, इसलिए इंतजार कीजिए. लोकेट कर ले तो कनेक्ट करने के लिए आपको संबंधित लाइन पर क्लिक करना होगा. ये काम कर लेने के बाद, आपके फोन का स्क्रीन अपने आप कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा. ApowerMirror किसी भी दूसरे मिलते जुलते ऐप से अधिक ताकतवर है. कंप्यूटर मॉनीटर पर अपने फोन की स्क्रीन देखने के साथ ही, आप स्क्रीनशॉट्स ले सकते हैं. साथ ही, आप स्क्रीन सेशन रिकॉर्ड भी कर सकते हैं.

इसके अलावा, इस ऐप से आप कंप्यूटर के जरिए अपने फोन को कंट्रोल कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने के लिए आपको दोनों डिवाइस को USB केबल के जरिए कनेक्ट करना जरूरी है. ApowerMirror फ्री ऐप है. लेकिन यदि आपको कुछ और फीचर्स चाहिए तो इसके लिए आपको पेड वर्जन अपग्रेड करना होगा.

Photo: © Dzianis Apolka - 123RF.com.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने कंप्यूटर पर अपना मोबाइल स्क्रीन कैसे देखें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.