WhatsApp Messages Schedule kare

WhatsApp पर भी अब Message Schedule किए जा सकते हैं. एकदम फेसबुक और हूटसूट जैसी ऐप की ही तरह. WhatsApp को दुनिया के अरबों लोग हर दिन मैसेज भेजने और रिसीब करने के लिए यूज करते हैं. पर अक्सर किसी विशेष टाइम पर हम कोई विशेष मैसेज भेजना भूल जाते हैं. यह Message Schedule का ऑप्शन उसी लिए है. Message Scheduling आपका बहुत समय बचा सकता है. पर असल में WhatsApp अपनी तरफ से यह फीचर सीधे नहीं देता है. पर इस काम के लिए कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स हैं जिसकी सहायत से आप मैसेज शेड्यूल कर सकते है.

WhatsApp पर Message Schedule करें

Wasavi

Wasavi फ्री Android app है जिसकी सहायता से आप मैसेज लिखने के बाद उसको कुछ घंटे या दिन बाद शेड्यूल कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि यह WhatsApp के साथ अन्य मैसेंजर ऐप के साथ भी काम करता है. यह WhatsApp Business के साथ भी काम करता है.

इस ऐप से आप मैसेज किसी व्यक्ति या ग्रुप में भी भेज सकते हैं. यही नहीं, आप साल के विशेष दिनों जैसे बर्थडे, एनिवर्सरी आदि दिनों के मैसेज एक साल पहले से ही शेड्यूल कर सकते हैं. बस डाउनलोड करें और इसको सारे कॉन्टैक्ट को रीड करने का एक्सेस दें. इसके बाद Schedule Message पर क्लिक करके मैसेज टाइप करके उसको दिन और समय सेट कर दें.

Wasavi को आप Android फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं.

SKEDit

SKEDit Scheduling App एक और फ्री Android app है जिसकी सहायता से आप मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं. यह भी WhatsApp के साथ नार्मल टेक्स्ट मैसेज, ईमेल आदि शेड्यूल करने का ऑप्शन देता है. अप बर्थडे, वर्क ईमेल, रिमाइंडर आदि आसानी से शेड्यूल कर सकते हैं.

इसको डाउनलोड करें, अकाउंट बानाएं, मैसेज लिखें और उसको पोस्ट करने का समय और टाइम सेट कर दें. बस ध्यान रहे कि इसको यूज करने के लिए आपको अपने फोन पर स्क्रीन लॉक हटाना होगा.

SKEDit को आप Android पर डाउनलोड कर सकते हैं.

Scheduled App

यह ऐप iPhone यूजर के लिए है. इसको यूज करने के लिए आपको अपने फोन को जेलब्रेक नहीं करना होगा. इसकी सहायता से भी आप किसी मैसेज को लिख कर शेड्यूल कर सकते हैं. यह WhatsApp के साथ LinkedIn, Slack, Twitter और अन्य प्लेटफॉर्म भी सपोर्ट करता है.

यह आपके कैलेण्डर को सिंक करके आसानी से इवेंट पर आधारित मैसेज भेज सकता है. यह फ्री वर्जन है. पर चाहे तो कुछ स्पेशल फीचर वाले प्रो वर्जन भी खरीद सकते हैं.

Scheduled App का iPhone वर्जन यहां डाउनलोड करें.

Picture: © 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "WhatsApp पर Message Schedule कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.