Instagram pe pahle se upload photo ko modify kaise karein

कहीं आपने इंस्टाग्राम पर फोटो तो पोस्ट किया, लेकिन फिल्टर ऐड करना, या किसी को टैग करना भूल गए, या कहीं आप तस्वीर के नीचे लिखी हुई लाइनों को तो नहीं बदलना चाहते? परेशान होने की जरूरत नहीं. इस ऐप्लिकेशन में कई ऐसे फिल्ड्स हैं जिन्हें आप बदल सकते हैं.

तो आप इंस्टाग्राम पर फोटो पब्लिश करने के बाद उसे एडिट और मोडिफाई करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.

1) इंस्टाग्राम ओपन करें, अपनी प्रोफाइल एक्सेस करें और जिस पब्लिकेशन को एडिट करना चाहते हैं, उसे क्लिक करें. इसके बाद सबसे ऊपर मौजूद तीन वर्टिकल डॉट्स को टैप करें.

2) डिस्पले किए गए ऑप्शन में से Edit को सलेक्ट करें.

3) अब आप हैशटैग और डिस्क्रिप्शन को मोडिफाई कर सकेंगे (1) लोगों को टैग करें (2) लोकेशन ऐड करें (3) यदि आपने ऐसा पहले से किया हुआ है, तो इसे बदलें. ये सब करने के बाद जब आप तैयार हों, तो मोडिफिकेशन को कंफर्म करने के लिए (4) ब्लू टिक को टैप करें.

ध्यान रखें: तस्वीर, चाहे ये नए फिल्टर अप्लाई कर रहा हो, या कोई दूसरा रीटचिंग, एडिट करना संभव नहीं है. (ऐसे में ये उसी पब्लिकेशन को नहीं होगा और आपको जो रिएक्शन मिलेगा वो सही नहीं होगा). अब यदि आप इससे खुश नहीं हैं, तो आप इसे डिलीट कर सकते हैं.

Photo: 123RF

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Instagram: पहले से अपलोड फोटो को कैसे बदलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.