Ye tips-tricks apnayen, Netflix ka poora fayda uthayen

Netflix पर सभी तरह के सीरीज, मूवीज और प्रोग्राम बहुत बड़ी संख्या में देखे जा सकते हैं. इन सबकी संख्या इतनी अधिक है कि कई बार आ इसमें आप खो जाते हैं. लेकिन डरिए मत! आपको ये जानकर खुशी होगी कि ऐसे कई ट्रिक्स और टिप्स हैं, जिन्हें आप नहीं जानते, पर इनसे Netflix का अधिक से अधिक फायदा उठाया जा सकता है. यदि आपको ये जानने में दिलचस्पी है, तो आइए बताते हैं.

छिपे हुए कंटेन्ट खोजें

Netflix का कैटेगरी फिल्टर, हो सकता है आपको बहुत समझ ना आए, इसलिए आप जो ढूंढ रहे हैं उसे खोजना मुश्किल हो सकता है. हकीकत तो ये है कि ये प्लेटफार्म जितने कंटेन्ट दिखाता है, उससे अधिक छिपा लेता है. लेकिन यदि आप कुछ छिपी हुई कैटेगरीज को एक्सेस कर लेते हैं, तो आप ज्यादा बेहतर तरीके से अपना सर्च कर पाएंगे.

इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर से सबसे पहले Netflix में लॉग-इन करना होगा. एक बार लॉग-इन कर लें, तो ब्राउजर में ये ऐड्रेस टाइप करें: https://www.netflix.com/fr-en/browse/genre/83 और फिर 83 को यहां दिए गए कोड्स में से किसी एक में बदल दें:

  • एडल्ट एनिमेशन: 11881
  • साइंस फिक्शन एनिमी: 2729
  • क्लासिक कॉमेडीज: 31694
  • कल्ट कॉमेडीज: 9434
  • रोमांटिक कॉमेडीज: 5475
  • क्लासिक वेस्टर्न्स: 47465
  • क्लासिक वार मूवीज: 48744
  • हॉरर मूवीज सीरीज B: 8195
  • एजुकेशन मूवीज स्टारिरंग The Muppets: 4699
  • बेइंतहा खूबसूरत तस्वीरों वाली फिल्में: 1954
  • सीरियल किलर और साइकोपैथ के बारे में मूवीज: 8646
  • जॉम्बिज वाली हॉरर मूवीज: 75405
  • साइंस फिक्शन एडवेंचर मूवीज: 6926
  • इंटरनेशनल साइंस पिक्शन और फैंटेसी मूवीज: 6485
  • एक्शन मूवीज और स्पाई ऐडवेंचर्स: 10702
  • ड्रामाज: 6384
  • ज्यूडिशियल ड्रामाज: 528582748
  • पोलिटिकल ड्रामाज: 6616
  • जासूसी फिल्में: 2346
  • सॉकर मूवीज: 12549
  • बेसबॉल के बारे में मूवीज: 12339
  • ट्रेवल मूवीज: 2778
  • अफ्रीकी-अमेरिकी सिनेमा: 4141
  • एशिया की एक्शन मूवीज: 77232
  • फ्रेंच मूवीज: 58807
  • ब्रितानी सिनेमा: 10757
  • ब्रितानी सीरीज: 52117
  • क्राइम डॉक्यूमेंट्रीज: 9875
  • बायोग्राफिकल डॉक्यूमेंट्रीज: 3652

जैसा कि आप देख सकते हैं, ये कैटेगरी सामान्य तौर से जो स्टार्ट मेनू में दिखाई देती है, उससे कहीं ज्यादा लंबी है. इससे आप ज्यादा आसानी से अपना मनचाहा प्रोग्राम खोज सकेंगे. इसके अतिरिक्त, यदि आप ‘+My list’ मार्क करते हैं, तो आप फेवरेट के रूप में इन प्रोग्राम्स को सेव कर सकते हैं और बाद में जब चाहे अपने टीवी से उन्हें एक्सेस कर सकते हैं.

Netflix के छिपे हुए कोड्स की अधिक विस्तृत लिस्ट जाननी हो तो आपको यहां पूरा आर्टिकल मिलेगा. इसे पढिए.

शॉर्टकट्स

आप अपने कंप्यूटर से नेटफ्लिक्स मूवीज और सीरीज देखते हैं, तो एक और ट्रिक्स जानिए. ऐसे में कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट्स जानना बहुत ही फायदेमंद होता है. इससे आप नेटफ्लिक्स देखने का अधिक मजा उठा पाएंगे.

  • F key: फुल स्क्रीन प्लेबैक
  • Spacebar या Enter: रिज्यूम या प्लेबैक पॉज
  • Up / down arrows: वॉल्यूम घटाना या बढाना
  • Left / right arrows: एक बार दबाने से प्लेबैक 10 सेकेंड आगे या 10 सेकेंड पीछे जाएगा; पुश बटन दबाए रखने से, फास्ट कैमरा एडवांस होगा या रिवाइंड होगा.
  • M key: वीडियो म्यूट करें
  • Ctrl + Shift + Alt + Q: ऑडियो और वीडियो के बारे में टेक्निकल जानकारी देखें, जैसे कि इस्तेमाल किया गया फ्रेम-रेट, बफरिंग, बैंडविड्थ ...)

AutoPlay डिस्पले करें

अगर आप हर बार नेक्स्ट एपिसोड सलेक्ट नहीं करना चाहते हैं, तो Autoplay बेहद ही प्रैक्टिकल और काम का फीचर है. वैसे इससे आप लंबे सीरीज के बीच फंस सकते हैं. लेकिन अच्छी खबर है कि ये फीचर आराम से डिसेबल भी किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए अपने प्रोफाइल में जाएं और Account को क्लिक करें. इसके बाद ‘Playback Settings’ को क्लिक करें और ‘Play the next episode automatically’ ऑप्शन को अनचेक करें.

ऑटोप्ले तब भी काम करता है, जब आप मेनू में स्क्रॉल करते हैं और ट्रेलर अपने आप प्ले होने लगता है. आप चाहें तो इस फीचर को डिसेबल भी कर सकते हैं. इस फीचर को और भी कई तरीके से काम में लाया जा सकता है. इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

अपनी Playback History क्लियर करें

जैसा कि आप जानते हैं, नेटफ्लिक्स के सबसे एडवांस प्लान में यहां एक से अधिक प्रोफाइल से वॉच कर सकते हैं. ऐसे में दूसरा यूजर, जिसके साथ आपने ये प्लान शेयर किया है, आपकी प्रोफाइल से घुस कर देख सकता है कि आप क्या-क्या वॉच कर रहे हैं. यदि आप इससे बचना चाहते हैं, तो अपना Playback History देखें और वहां ‘Hide All’ ऑप्शन को क्लिक करें, या किसी भी कंटेन्ट को डिलीट करने का ऑप्शन चुनें. अगले 24 घंटों में ये आपके व्यूविंग हिस्ट्री से गायब हो जाएगा. बस एक ही नुकसान है कि जब आप सब कुछ डिलीट कर देते हैं, तो नेटफ्लिक्स को आपकी पसंद पर आधारित कंटेन्ट रिकमेंड करने में मुश्किल आती है. ये भी हो सकता है कि ये आपको उस शो को भी रिकमेंड करे जिसे आपने पहले से ही देख रखा है. अब ये आप पर है!

ऑफलाइन कंटेन्ट डाउनलोड करें

आखिर में, याद रखें कि नेटफ्लिक्स में आप सारे ओरिजिनल प्रोडक्शन सीरीज और मूवीज को बाद के लिए डाउनलोड कर सकते हैं. जब आपके पास इंटरनेट ना हो, या आप अधिक डेटा खर्च नहीं करना चाहते, तब ये ट्रिक काम आएगा. इसके लिए ऐप में जाएं और जो कंटेन्ट पसंद हैं उन्हें चुन लें. फिर डाउनलोड आइकन क्लिक करें. ये कंटेन्ट लिमिटेड टाइम के लिए स्टोर हो जाएंगे. लेकिन उस पीरियड के बाद, आपको इन्हें फिर से डाउनलोड करना होगा.

© 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "ये ट्रिक्स आजमाएं, Netflix का पूरा फायदा उठाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.