http://192.168.0.1 IP Address: Router कैसे एक्सेस करें

डिफॉल्ट रूप से राउटर का आईपी ऐड्रेस 192.168.0.1 या इससे मिलते जुलते किसी कोड के रूप में कंफिगर किया होता है. यदि आप इस आईपी ऐड्रेस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो इससे निपटने के कुछ आसान उपाय हम यहां आज बताएंगे. इनकी मदद से आप अपने राउटर सेटिंग को सही तरीके से कंफिगर कर सकेंगे.


http://192.168.0.1 की मदद से राउटर का कंफिगरेशन

यदि आपको अपने राउटर को 192.168.0.1 पर कंफिगर करने में दिक्कत आ रही है तो इसका सबसे सरल उपाय ये है कि आप अपने राउटर को रीबूट कर दीजिए. राउटर को रीबूट करने के लिए बस इसे एक बार ऑफ और फिर ऑन करना होगा.

इसके अलाव आपके राउटर को कंफिगर करने का दूसरा तरीका भी मौजूद है. दूसरा तरीका है कि आप अपने राउटर को फैक्टरी सेटिंग पर रीसेट करें. फैक्टरी रीसेट की प्रक्रिया के लिए आपके राउटर के मैनुअल में दिए गए निर्देशों का पालन करें. यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि फैक्टरी रीसेट से आपके सभी कस्टम सेटिंग खत्म हो जाएंगे.

यदि ऊपर सुझाए गए दोनों में से एक तरीका भी काम न करें तो संभव है कि कंफिगरेशन का मामला आपके राउटर के आईपी ऐड्रेस के बदलने से आ रहा हो. इसे हल करने के लिए नेटवर्क स्कैन करें (192.168.x.0 to 192.168.x.254, 10.x.x.0 to 10.x.x.254).

राउटर सेटिंग को एक्सेस करने या इसमें बदलाव या संशोधन लाने का काम उस कंप्यूटर से किया जा सकता है जो राउटर से जुड़ा हुआ है. इंटरनेट ब्राउजर की मदद से राउटर पर कंफिगरेशन पेज को एक्सेस किया जा सकता है.

Photo: © iStock.

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "http://192.168.0.1 IP Address: Router कैसे एक्सेस करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.