व्हाट्सऐप मैसेंजर में कुछ बेहद उपयोगी आर्काइव से जुड़ी क्षमताएं होती हैं. इसकी मदद से यूजर्स अपने कनवर्सेशन फीड में से अनिवार्य 'हाइड' कनवर्सेशन का प्रयोग करते हैं, वो भी बिना उन्हें स्थायी रूप से डिलीट किए हुए.
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपइस इंस्टेंट मैसेंजर के आर्काइव फंक्शन का लाभ कैसे उठा सकते हैं.
व्हाट्सऐप में कनवर्सेशन को आर्काइव करना बहुत आसान है. बस कनवर्सेशन फीड में जाएं और जिस बातचीत यानी कनवर्सेशन को हाइड करना चाहते हैं उस पर टैप करके होल्ड रखें. आपके सामने एक पॉप-अप मेनू आएगा. व्यू से इसे हाइड करने के लिए Archive Chat पर टैप करें:
व्हाट्सऐप आपको ये सुविधा भी देता है कि आप एक ही बार में अपने सभी कनवर्सेशन को आर्चिव कर लें.
Menu बटन में जाकर Settings पर टैप करें. इसके बाद Chat Settings में क्लिक करके Archive all chats पर जाएं. कनवर्सेशन को OK पर क्लिक करके आर्काइव करें :
एक बार चैट आर्काइव हो जाता है तो आप छिपे हुए चैट को नीचे स्क्रॉल करते हुएChat स्क्रीन तक जाकर चैट को हाइड कर सकते हैं. अब किसी भी आर्काइव किए गए चैट को देखने और रीस्टोर करने के लिए टैप करें.
किसी चैट को अनआर्काइव करने के लिए बस किसी भी Conversation मे Unarchive chat को देर तक दबाएं रखें:
आपका कनवर्सेशन तुरंत आपके फीड में रीस्टोर हो जाएगा.
Photo: © Jamie Street - Unsplash.com