Netflix pe apna payment method kaise shange karein

आप अपना Netflix Payment Gateway को अप-टू-डेट रखते हैं तो आपका अकाउंट करेंट रहता है और पेमेंट कभी मिस नहीं होता. हम आज आपको बताते हैं कि आप अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट से किए जाने वाले ऑनलाइन पेमेंट के तरीके के कैसे बदल सकते हैं.

Online Payment के तरीके को Update करें

सबसे पहले Netflix वेबसाइट पर जाएं और अपने अकाउंट डिटेल के साथ लॉग-इन करें। अब पेज के सबसे ऊपर दाहिने कोने में दिए गए Account को सलेक्ट करें. इसके बाद आपको Membership & Billing सेक्शन में जाना होगा और वहां Update payment infoऑप्शन ढूंढ़ना होगा. यहीं अपने Payment Method को सलेक्ट कीजिए; फिलहाल नेटफ्लिक्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या पेपाल से पेमेंट लेता है. एक बार पेमेंट के तरीके को चुन लेने पर पेमेंट की सारी जानकारियां भरें। आखिर में चेंजेज को पूरा करने के लिए Update Payment Method को क्लिक करें.

Image: © ibreakstock - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Netflix पर Payment Type Change कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.