Netflix Free Trial नेटफ्लिक्स एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है. यह हर महीने मामूली शुल्क लेते हुए कई तरह के मीडिया कंटेन्ट ऑफर करती है. इसको सब्सक्राइब करके आप मूवी, टेलीविजन सीरियल, और डॉक्यूमेंट्री को अपने कंप्यूटर, कंसोल, स्मार्टफोन या टैबलेट पर देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स एक मासिक सदस्यता वाली सेवा है. लेकिन यदि आप इसमें साइन करने से अभी हिचक रहे हैं तो आप इसका एक महीने का ट्रायल भी कर सकते हैं.
सबसे पहले तो प्लान चुनें. ऐसा करने के लिए नेटफ्लिक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और पूरे महीने इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए बटन पर क्लिक करें:
इसके बाद View Plans पर क्लिक करें और सदस्यता के लिए दिए गए तीन विकल्पों (बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम) में से एक को चुनें. एक बार चुनाव कर लेने के बाद Continue पर क्लिक करें. अब आप अपना अकाउंट बनाएं. ऐसा करने के लिए आपको ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड डालने की जरूरत पड़ेगी. सारे फिल्ड भरिए और तब Register पर क्लिक कीजिए:
आखिर में आपको पैसे भुगतान करने का तरीका चुनना है. आप या तो क्रेडिट कार्ड या PayPal में से किसी एक को चुन सकते हैं. अपने पेमेंट यानी भुगतान की जानकारी भरिए और अपनी सदस्यता शुरू करने के लिए Start पर क्लिक कीजिए. अब आपके लिए एक महीने तक नेटफ्लिक्स की मीडिया की पूरी लाइब्रेरी सेवा में हाजिर है.
आप ट्रायल पीरियड में किसी भी वक्त अपनी सदस्यता खत्म कर सकते हैं. हां ये ध्यान रखिए कि सदस्यता खत्म होने के आखिरी दिन के एक दिन पहले तक आप बता दें. अतिरिक्त एहतियात के रूप में आपको एक ईमेल रिमाइंडर भी भेजा जाएगा.
Photo: © Billion Photos - Shutterstock.com