Kahin koi Instagram stories aapse chipi to nahin, kaise jane

दूसरे सोशनल नेटवर्क की तरह, Instagram आपको अपनी प्राइवेसी बनाए रखने में मदद करता है. कई बार लगता है कि आपको कोई यूजर परेशान कर रहा है. कभी आप किसी वजह से चाहते हैं, कि कोई आपकी पोस्ट, स्टोरीज या फोटोज ना देखे. तो इंस्टाग्राम में आपको इसकी भी आजादी मिलती है.

इसलिए इसमें कोई बड़ी बात नहीं कि कई इंस्टाग्राम यूजर्स को लगता है कि कहीं दूसरों ने उन्हें ब्लॉक तो नहीं कर दिया. तो कैसे पता करें कि कोई यूजर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज लोगों से छिपा रहा है? आइए हम बताते हैं.

कहीं आपसे कोई Instragram Story Hidden तो नहीं, कैसे जानें

ये जानना बहुत आसान है: अपना इंस्टाग्राम अकाउंट एक्सेस करें, सर्च बार में जाएं और उस यूजर का नाम वहां टाइप करें, जिसपर आपको शक है कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया है. यदि वहां उसका नाम नहीं दिखाई देता, तो बहुत संभव है कि उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आपको हटा दिया है. इसका मतलब अब आप न तो उसकी स्टोरीज देख सकते हैं, और न ही उसको फॉलो कर सकते हैं.

यदि इस ट्रिक से आपकी शंका का समाधान नहीं होता है, तो आप एक और तरीका आजमा सकते हैं. इंस्टाग्राम पर एक नया यूजर अकाउंट बनाइए. और फिर से उस यूजर को सर्च कीजिए जिसपर आपको खुद को ब्लॉक किए जाने का शक है. यदि उस यूजर का अकाउंट प्राइवेट मोड में है तो आपको इंतजार करना पड़ेगा, जब तक वो अकाउंट आपको फॉलो ना करे. फॉलो करने पर ही निश्चित होगा कि वो अभी भी एक्टिव है और स्टोरीज पब्लिश कर रहा है. इससे आप जान पाएंगे कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया है इसीलिए आप अपने अकाउंट से उसकी स्टोरीज नहीं देख पा रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर हिडेन मोड में स्टोरीज देखें

यदि आप किसी और यूजर की स्टोरीज देखना चाहते हैं, साथ में आप ये भी चाहते हैं कि कोई ये बात जाने ना, या ये ना पता चले कि आपने स्टोरीज देख ली हैं. इसके लिए आपको बस इतना करना है कि अपना इंस्टाग्राम अकाउंट एयरप्लेन मोड में ओपन करना है. इस तरह से इंस्टाग्राम ये रिकॉर्ड नहीं कर पाएगा कि आपने वो स्टोरी देखी है, या नहीं.

©Photo: Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "आपसे कोई Instagram Story Hidden तो नहीं, कैसे जानें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.