कभी-कभी कंप्यूटर किसी बाहरी हार्डवेयर या USB फ्लैश ड्राइव को पहचानने से इंकार कर देता है. लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं कि आपका कंप्यूटर या लैपटॉप गड़बड़ है. और कई केसेज में तो आप इस दिक्कत को खुद ही ठीक कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ऐसे मामलों में आप क्या करें. यदि विंडोज आपके एक्सटरनल हार्ड ड्राइव को नहीं पहचानता तो ऐसे चेक करें:
Control Panel में जाएं और:
पहले Administrative Tools को डबल क्लिक करें,
फिर Computer Management को क्लिक करें
अब Disk Management को क्लिक करें.
यदि डिस्क इस लिस्ट में डिस्पले नहीं हो रहा, तो इसे स्प्लिट करना और फिर फॉरमैट करना जरूरी है ताकि ये वर्कस्टेशन पर दिखाई दे सके.
आपको अगर हार्ड ड्राइव नहीं दिख रही, तो यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
-किसी दूसरे USB केबल की मदद से जांचें
-ड्राइव को अनप्लग करने की कोशिश करें, इसे बंद कर दें, रिकनेक्ट करें, फिर इसे ऑन करें
-USB ड्राइवर्स सहित मदरबोर्ड से लेटेस्ट ड्राइवर्स इंस्टॉल करें!
-हार्ड ड्राइव के मैन्यूफैक्चरर की वेबसाइट पर चेक करें कि कहीं कोई स्पेशल ड्राइवर्स तो नहीं हैं. इस बात को भी जांचे कि क्या वहां FAQ यानी फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन के जवाब वाला सेक्शन है कि नहीं
-संभव हो तो रैक (SATA डिस्क के लिए Sata1/Sata2) या मास्टर पोजीशन (IDE Disk) में राइडर की पोजीशन चेक कर लें.
-कहीं कैमरा या हार्ड ड्राइव के कारण तो गड़बड़ नहीं हो रही, ये चेक करने के लिए बॉक्स का हार्ड ड्राइव सीधा मदरबोर्ड में प्लग करें.
Photo: © Jared Brashier - Unsplash.com