WhatsApp Hack हो सकता है, आपकी जानकारियां चुराई जा सकती हैं, आपकी बातचीत कोई पढ़ सकता है, फाइल और यहां तक कि पासवर्ड भी कोई देख सकता है. मगर ऐसा कैसे संभव है? हैकर को आपका फोन भी एक्सेस करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे स्पाईवेयर हैं, जिन्हें गलती से आपने इंस्टॉल कर लिया तो ये आपकी सारी जानकारियों को हैक कर लेंगे और उसे बेच देंगे.
क्या आपको लगता है कि आपके स्मार्टफोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है? परेशान मत होइए, आप इस पोस्ट को पढ़कर Spybot इंस्टॉल कीजिए और इस परेशानी से छुटकारा पाइए. अपने व्हाट्सऐप की निजी जानकारियों को सुरक्षित रखने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल कर लें. यदि आपको इस बात को जानने में दिलचस्पी है कि इस तरह के वायरस कैसे काम करते हैं और किसी एंटीस्पाईवेयर को कैसे इंस्टॉल करें, तो आप यहां दी गई जानकारियों को पढ़ें.
आइए, हम यहां आपको बताते हैं कि आप पासवर्ड या फिंगरप्रिंट की मदद से अपने व्हाट्सऐप डेटा की सुरक्षा को कैसे बढ़ा सकते हैं. ये फंक्शन फिलहाल केवल आईफोन के लिए काम करता है.
व्हाट्सऐप के आईफोन वर्जन में आपके व्हाट्सऐप को सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट या फेसियल रिकग्निशन (यदि आपके फोन में ये टेक्नोलॉजी है) की सुविधा दी गई है. ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Settings > Account > Privacy > Screen lock में जाना होगा.
ऐसा करने पर आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगा. वहां एक ऑप्शन दिया गया होगा जिसकी मदद से आप एक्सेस को ब्लॉक कर सकते हैं. इस ऑप्शन में टच आईडी और / या फेस रिकग्निशन शामिल होंगे. इनमें से किसी ऑप्शन को एक्टिवेट कीजिए.
यहां आपको बताना होगा कि आपने आखिरी बार जब ऐप ओपन किया है उसके कितने दिन बाद इसे फिर से अनलॉक करना है. आप तुरंत, 1 मिनट, 15 मिनट या 1 घंटे बाद का ऑप्शन चुन सकते हैं.
Photo: © Brian Jackson - 123RF.com