Apna E-Challan kaise bharein

आज हम ग्लोबल विलेज के दौर में रह रहे हैं. जहां हमारा ट्रांसपोर्ट सिस्टम में दूरियां घटी हैं, वहीं जीवन से जुड़े खतरे बढ़ गए हैं. हर साल होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में करोड़ों की मौत होती है और घायल होते हैं. ऐसे में ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर हमें हर्जाना देना पड़ता है.


भारत में हर राज्य में ट्रैफिक चालान भरने के लिए अलग अलग वेबसाइटें हैं. मान लो आप मुंबई में रहते हैं, तो आप मुंबई के ट्रांसपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने चालान का भुगतान कर सकते हैं.

अपना ट्रैफिक चालान कैसे भरें

आप दो तरह से अपना चालान भर सकते हैं, ऑनलाइन या ऑफलाइन. यहां हम ऑनलाइन यानी ई-चालान भरने का तरीका बता रहे हैं. सबसे पहले अपने शहर के ऑफिशियल ट्रांसपोर्ट वेबसाइट पर जाएं. जैसे आप यदि मुंबई में रहते हैं तो आप महाराष्ट्र के आधिकारिक ट्रांसपोर्ट वेबसाइट पर जाएं. आपके सामने जो पेज ओपन होगा वहां eChallan दिखेगा. उसे क्लिक करें.


अब सामने ओपन हुए पेज पर Ciick Here to Pay Challan Online ऑप्शन को क्लिक करें:

अब आपके सामने जो सेक्शन होगा वहां आप अपना जुर्मान भर सकते हैं. यहां आपको अपना व्हिकल नंबर और चार अंकों वाला चेसिस या इंजन नंबर भरना होगा.

फिर जैसे ही आप अपना चालान नंबर भरेंगे, आपके सामने चालान की डिटेल और कितनी रकम भरनी है, सामने आ जाएंगे.

यहां आप जिस मोड से चालान का भुगतान करना चाहते हैं, उसे चुन सकते हैं.

यहां सारी डिटेल डालकर अपनी पेमेंट पूरी कीजिए.

Photo: © Radiokafka - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Traffic Challan Online कैसे भरें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.