यदि आप Counter Strike गेम खेल रहे हैं, और अचानक बदकिस्मती से गेम का सर्वनाश करने वाला एक एरर आ जाए. मैसेज में लिखा हो कि आपके पास अब बस 15MB मेमोरी ही बची है. तो प्लीज घबराइए नहीं. ऐसा मैसेज अधिकांश उस वक्त आता है जब आप काउंटर स्ट्राइक गेम को 64-बिट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलाने की कोशिश करते हैं।
काउंटर स्ट्राइक खेलते वक्त ऐसे एरर से निपटने के लिए हम आपको फटाफट एक सरल तरीका बताते हैं.
गेम के शॉर्टकट पर राइट-क्लिक करें और फिर Properties > Compability को चुनें.
Run this program in Compability mode for को चेक करें और फिर Windows XP SP2 ऑप्शन को सलेक्ट करें.
अब आपका गेमप्ले नॉर्मल हो जाएगा.
Image: © Roman Kosolapov - 123RF.com