जब आप वीडियो गेम खेलते वक्त अपना Xbox One इस्तेमाल कर रहे होते हैं, तो आपको अपने डेडिकेटेड अकाउंट में लॉग करने के लिए कहा जाता है. हालांकि आप चाहें तो गेस्ट अकाउंट में भी लॉग कर सकते हैं.
Xbox One में गेस्ट अकाउंट कैसे एनेबल करें
सबसे पहले अपने कंट्रोलर पर
Menu बटन को दबाइए. इसके बाद,
Settings में जाएं. अब दाहिनी ओर
OTHER PEOPLE सेक्शन में स्क्रॉल करें.
अब
Guest Settings >
Create a guest key सलेक्ट करें.
गेस्ट बटन (6 अंकों का कोड) को सेट करें और अपने चेंजेज को सेव कर लें.
अपने
Guest Settings स्क्रीन पर आप चाहें तो
Access to content मेनू की मदद से गेस्ट अकाउंट को इस्तेमाल करने वक्त ध्यान रखने वाली सीमाओं का जिक्र कर सकते हैं.
Image: © Barone Firenze - Shutterstock.com