आपका PlayStation 3 इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं है? चलिए हम बताते हैं कि फर्मवेयर को मैनुअली कैसे अपडेट करें. आप चाहें तो फाइल (PS3UPDAT.PUP) को डाउनलोड और ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए मेमोरी स्टिक, मेमोरी स्टिक डुओ, USB की (FAT32) या PSP जैसे कम्पैटिबल स्टोरेज डिवाइस की मदद ली जा सकती है.
आपको जरूरत है FAT32 में फॉरमैट किए हुए एक USB बटन की. सबसे पहले अपने USB की रूट पर PS3 फोल्डर क्रिएट करें. इसके बाद PS3 फोल्डर को ओपन करें और UPDATE सबफोल्डर बनाएं. फोल्डर का नाम काम के हिसाब से होना चाहिए.
अपने पीसी पर पर लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करें. PS3UPDAT.PUP फाइल को UPDATE फोल्डर में ट्रांसफर करें. USB के अपने PS3 से कनेक्ट करें. अब Settings > System Update में जाएं. इसके बाद Storage Media के जरिए अपडेट करें. USB बटन को सलेक्ट करें और अपडेट प्रक्रिया को शुरू करें.
Image: © Sony.