क्या आपके कार्ड रीडर में कोई समस्या है? या आप कंप्यूटर आपके एसडी कार्ड को डिटेक्ट नहीं कर रहा है? ऐसे में क्या किया जा सकता है? यदि आपका कंप्यूटर आपका एसडी कार्ड डिटेक्ट नहीं कर रहा है तो ऐसा स्थिति में यह समस्या आपके ड्राइवर से जुड़ी हो सकती है. आप इसको अपडेट कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले Computer में जाकर System Properties टैब खोलिए. इसके बाद बाएं क्लिक में device manager खोलिए. USB controller के बाद + पर क्लिक करें. इसके बाद आपको एक पीले रंग का विस्मयादिबोधक चिन्ह दिखेगा. इसके बाद आपको बस update driver software पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका कंप्यूटर स्वयं ही ड्राइवर सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन ढुंढने लगेगा. इसके बाद आप कंप्यूटर स्वयं सॉफ्टवेयर इंस्टाल करेगा. प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना कंप्यूटर रीबूट करें.
Image: © Oleksandr Yuhlchek - Shutterstock.com