ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 7 की मदद से यूजर्स ऐप्लिकेशन के लिए Custom Keyboard Shortcuts तैयार कर सकते हैं. यूजर को ये फीचर सुविधाजनक लग सकता है क्योंकि ये उन ऐप्लिकेशंस को ऐक्सेस करने में मदद करता जिनका उपयोग अक्सर किया जाता है.
ऐप्लिकेशन के डेस्कटॉप शॉर्टकट्स को राइट-क्लिक कीजिए. इसके बाद Properties > Shortcuts को क्लिक कीजिए. फिर शॉर्टकट बटन वाले फील्ड को क्लिक करें और CTRL, SHIFT, या ALT दबाएं:
आखिर में अापने जितने भी बदलाव किए हैं उन्हें OK दबाते हुए सेव कर लें.
Image: © Microsoft.