Indian Railway (भारतीय रेलवे) दुनिया का सबसे ट्रेन नेटवर्क है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए Indian Rail ने Google के साथ मिलकर Railway Stations पर Free WiFi सुविधा उपलब्ध करानी शुरू की है. अब तक देश के 300 रेलवे स्टेशन पर Free WiFi मिल रहा है. पर अपने फोन या लैपटॉप को इस फ्री वाईफाई से कैसे कनेक्ट किया जाय, यह हम बताएंगे.
शुरुआत आपके फोन से या लैपटॉप से करें. अपने सिस्टम का WiFi ऑन कर दीजिए. इसके बाद आपका सिस्टम WiFi Singal सर्च करना शुरू कर देगा. आपको चेक करना होगा, Available Networks में आपको इसमें Railwire Network सेलेक्ट करना होगा. इससे कनेक्ट होते ही आपके फोन में ऑटोमेटिकली Railwire का होमपेज खुल कर आ जाएगा:
इस पेज पर आपको अपना Mobile Number डालना होगा. इसके बाद OTP पाने के बाद Receive SMS पर क्लिक करना है. इस OTP को वापस स्क्रीन पर डालते ही आपकी फोन या डिवाइस पर रेलवे का Free WiFi शुरू हो जाएगा.
Photo: © Lalam - Shutterstock.com