इंस्टेंट मैसेंजर ऐप्लिकेशन Viber आपके मैसेज हिस्ट्री को सेव कर लेता है. इससे आपको आसानी से अपनी बातचीत को सहेजने का मौका मिलता है. मैसेज हिस्ट्री को क्लियर करने का एक तरीका कन्वर्सेशन से मैसेज को डिलीट कर देना है.
Viber ऐप को ओपन कीजिए और बातचीत को सलेक्ट कीजिए. अब Menu > Edit Messages को टैप कीजिए:
मैसेज के बगल में दिए गए चेकबॉक्स में उन मैसेजेज में निशान लगाइए जिनको आप डिलीट करना चाहते हैं. इसके बाद Trash आइकन को प्रेस करें:
Image: © Viber Media.