Gana delete kiye bina iPod ko Sync kaise karein

Apple के मीडिया सॉफ्टवेयर की क्वालिटी को iTunes कई तरह से बेहतर बनाता है. ये आमतौर पर आपके पीसी या Mac के ऑडियो और वीडियो कंटेन्ट को मैनेज करता है. यदि आप अपने iPod को iTunes के साथ सिंक करते हैं तो iPod में जितने भी म्यूजिक हैं उनकी जगह वो म्यूजिक आ जाएगा जो आपके इस्तेमाल किए जाने वाले कंप्यूटर पर उपलब्ध हैं. ये दिक्कत तब खासतौर से पेश आती है जब आप अपने iPod को सिंक करने के लिए एक से अधिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं. यदि आप चाहते हैं कि ये सब आपके साथ न हो तो आइए हम इस लेख में आपको इसका उपाय बताते हैं.

iPod को सिंक करते समय म्यूजिक को डिलीट करने से बचिए

जब आप अपने iPod को कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं तो iPod आइकन को क्लिक कीजिए फिर Manually manage music को क्लिक कीजिए.

इसके बाद, एक प्लेलिस्ट तैयार कीजिए और उसमें वो सारे गाने डालिए जिसे आप अपने iPod में रखना चाहते हैं. इसके बाद, iPod आइकन में Music पर क्लिक कीजिए. Autofill from सेक्शन में जाकर आप अपनी तैयार की गई प्लेलिस्ट को सलेक्ट कीजिए और Autofill को क्लिक कीजिए.

सारे नए गाने iPod में पहले से मौजूद गानों को डिलीट किए बगैर ही ऐड हो जाएंगे.

Image: © SVIATLANA SHEINA - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "गाना डिलीट किए बिना iPod को Sync कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.