Android mein Hidden Files ko kaise display karein

Android डिवाइस में आप सीक्रेट फोल्डर्स में अपनी फाइलें छिपा सकते हैं. एंड्रॉयड का ये फीचर तब बहुत काम आता है जब कोई आपकी इजाजत के बिना आपके फोन में ताक-झांक करता है. लेकिन यदि आप इन Hidden Files को डिस्पले करना चाहते हैं तो ये सुविधा भी आपको एंड्रॉयड देता है.

Android पर Hidden Files को डिस्पले करें

File Manager को ओपन करें. इसके बाद Menu > Settings को टैप करें. Advanced सेक्शन को स्क्रॉल करें. फिर Show hidden files ऑप्शन को टॉगल करते हुए ON करें:


अब आप बहुत आसानी से किसी भी वैसी फाइल को एक्सेस कर सकते हैं जिसे आपने पहले अपने डिवाइस में छिपा रखा था.

Image: © Asif Islam - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Android में Hidden Files को कैसे डिस्पले करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.