BSNL नेटवर्क यूजर अब फरवरी से पहले अपना Phone Number Aadhaar Card Link करवाना जरूरी हो गया है. इसलिए सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर को जल्द से जल्द अपने फोन नंबर को Aadhaar Card जोड़ने के लिए आपको यह आर्टिकल पढ़ना होगा.
अपने BSNL मोबाइल नंबर को जोड़ने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके दो तारीके हैं. पहला, आप आधार कार्ड के साथ नजदीकी BSNL कस्टमर केयर सेंटर जाएं. सभी शहर और तहसीलों मे कंपनी का कस्टमर केयर सेंटर जहां पर आप वर्किंग आवर मे जाकर अपना काम करवा सकते हैं. ऑप्शन नंबर दो थोड़ा थोड़ा आसान है. आपको अपने घर के पास का BSNL रिटेलर ढूंढना होगा. इस Authorized BSNL Retailer के पास जाकर भी आप यह काम करवा सकते हैं.
Image: cornfield - Shutterstock.com